पटना। ठंड की स्थिति को देखते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा व अलाव तथा कंबल की व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने स्टेशन चौक एवं गांधी मैदान सहित अन्य रैन बसेरा तथा अलाव का औचक निरीक्षण किया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी को जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए संवेदनशील होकर ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरा मे सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों मे आज 119 जगहों पर अलाव जलाए गए तथा 148 कंबल का वितरण किया गया। अब तक 1233 कंबल का वितरण किया जा चुका है। ठंड को देखते हुए डीएम डा सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को रात्रि में भ्रमण कर अलाव की व्यवस्था देखने और कंबल वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को अलाव की व्यवस्था तथा कंबल वितरण की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
Related posts
-
दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी
मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक... -
एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 12 नवंबर 2024:मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा... -
सम्राट जरासंध की जयंती धूमधाम से मनाई गई
पटना सिटी 12 नवम्बर 2024:जरासंध भवन के तत्वावधान मे मगध सम्राट श्री जरासंध भगवान का जयंती...