डीएम ने किया फुलवारीशरीफ रजिस्ट्री ऑफिस का निरीक्षण

पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कार्यालयों के नियमित निरीक्षण के तहत अवर निबंधन कार्यालय फु लवारी शरीफ का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय के पूर्व में किए गए निरीक्षण की तिथि, निरीक्षी पदाधिकारी का नाम, निरीक्षण टिप्पणी प्राप्ति की तिथि तथा अनुपालन प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति के बारे में स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। विवाह निबंधन का सेक्शन 15 के तहत 2019 में 68 आवेदन, 2020 में 153 आवेदन तथा 2021 में 101 आवेदन प्राप्त हुए।  लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यालय में 4 सेवाएं अधिसूचित है। इसमें दस्तावेजों का निबंधन, दस्तावेजों का परिदान, ऋ ण अवभार प्रमाण पत्र, खोज प्रतिलिपि  हेतु सेवा प्रदान किया जाता है। अवर निबंधन कार्यालय के लिए नया भवन निर्माणाधीन है जिलाधिकारी ने कार्य की समय समय पर मॉनिटरिंग कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ताकि किराये के भवन पर हो रहे खर्च को रोका जा सके। रजिस्ट्री होने से पूर्व जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने क्रॉस वेरिफि केशन करने का निर्देश दिया। फु लवारी शरीफ  स्थित अवर निबंधन कार्यालय 31 जनवरी 2014 से स्थापित है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यरत अधिकारी व कर्मी की अद्यतन स्थिति ,आय व्यय लेखा का सत्यापन, अभिलेखागार से प्राप्त आय, दस्तावेजों का परिदान की स्थिति का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *