डीएम ने किया कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा सम्पतचक में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। डीएम डॉ सिंह द्वारा 12.05 बजे अपराह्न में कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय सम्पतचक का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि यह औचक निरीक्षण था उसके बावजूद व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। विद्यालय में कुल 92 बच्चियाँ नामांकित हैं जो परिसर में ही स्थित मध्य विद्यालय में पढऩे गयी थीं। उनका मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा था जिसमें दाल, चावल, सब्जी तथा सलाद शामिल है। साफ-सफ ाई की स्थिति अच्छी है। वाटर फि ल्टर खराब है जिसे डीएम डॉ सिंह द्वारा अविलंब ठीक कराने का निदेश दिया गया।

अंशकालिक शिक्षिका के तीन स्वीकृत पद के विरूद्ध मात्र एक शिक्षिका कार्यरत है जो उपस्थित थी। डीएम डॉ सिंह ने निर्देश दिया कि रिक्त दो पदों पर नियोजन व पदस्थापन, प्रतिनियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष प्रयास करेंगे। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त पटना सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रशासन को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए वे समय समय पर योजनाओं, कार्यक्रमों एवं संस्थाओं का औचक निरीक्षण करते रहते हैं तथा आवश्यकतानुसार सुधार हेतु कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related posts

Leave a Comment