पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह ने अनुमंडल कार्यालय दानापुर का नियमित निरीक्षण किया। उन्होंने लोक सेवा केंद्र, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, आपूर्ति शाखा सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की उनका परिचय प्राप्त किया तथा उनके दायित्वों एवं कार्यों की जानकारी ली।
एसडीओ विक्रम विरकर द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। अनुमंडल कार्यालय में सूचना का अधिकार अधिनियमए 2005 में प्राप्त 44 आवेदनों में से 43 को निष्पादित कर दिया गया है। शेष एक प्रक्रियाधीन है। अपीलीयवाद में प्राप्त 114 आवेदनों में 110 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है तथा 04 प्रक्रियाधीन है।
डीएम डॉण् सिंह ने शेष आवेदनों को भी नियत समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियमए 2016 के तहत 160 वाहनों की नीलामी की गई। आरटीपीएस काउण्टर द्वारा वर्ष 2022 में 8442 प्राप्त आवेदनों में से 8128 को निष्पादित किया गया है। अनुमण्डल कार्यालय द्वारा निर्गत 5958 राशन कार्डों में से शत.प्रतिशत का वितरण कर दिया गया है। डीएम ने अनुमण्डल अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित तौर पर करने का निदेश दिया। अनुमण्डल कार्यालय अन्तर्गत सभी कर्मचारियों एवं कार्यालय परिचारियों का सेवापुस्त संधारित है। इसका जून 2022 तक सत्यापन किया गया है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सामान्यत: कार्यालय प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। डीएम डॉ सिंह ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत बल के विरूद्ध रिक्ति के आलोक में पत्राचार करने का निदेश दिया। उन्होंने विशेष प्रयास कर अग्रिम राशि का समायोजन करने का निदेश दिया। अनुमंडल कार्यालय के नियमित निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने अवर निबंधन कार्यालय दानापुर एवं प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय दानापुर का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा आम लोगों से बातकर फ ीडबैक प्राप्त किया गया।