पटना। शहर के निजी विद्यालयों के प्राचार्योंध्प्रबंधकों के साथ ज़ूम के माध्यम से बैठक की जिसमें शहरी क्षेत्र के 50 से अधिक निजी विद्यालयों के प्राचार्य प्रबंधक उपस्थित थे।
डीएम डॉ सिंह द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा चलाए जाने वाले वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण संबंधित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मानदंडों के अनुसार समय समय पर वाहनों से गैसों के उत्सर्जन की जांच करा कर प्रदूषण अंडरकंट्रोल सर्टिफिकेट विधिवत ढंग से संधारित करें। 15 वर्ष से अधिक पुराने व्यावसायिक वाहनों का प्रयोग प्रतिबंधित है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
डीएम डॉ सिंह द्वारा प्राचार्यों से अपील की गई कि विद्यार्थियों को भी प्रदूषण से बचाव हेतु विभिन्न उपायों के बारे में बताएं जिससे कि उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।