अंर्तराष्टï्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए डीएम ने की बैठक

पटना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सफ ल आयोजन तथा महिलाओं के हितों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक एवंं प्रेरित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल मे किया जायेगा। इस आयोजन के सफ ल संपादन के लिए आईसीडीएस पटना द्वारा जिलाधिकारी डा चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता मे बैठक की गई। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत प्रत्येक प्रखंड मे वर्ष 2020-21 मे बेहतर कार्य करनेवाले सर्वोत्तम ग्रुप को 50 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा एएनएम को राशि प्रदान की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर मैट्रिक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त 5 बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट कला, विज्ञान, वाणिज्य मे प्रत्येक संकाय की तीन-तीन बालिकाओं को उनकी शानदार सफ लता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रकार मैट्रिक व इंटरमीडिएट की कुल 14 बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सामाजिक पुनर्वास योजना के तहत विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से प्रभावित छह महिलाओं मे प्रत्येक को 10 हजार प्रदान किए जाएंगे। स्वयंसेवी संस्था एवं हेल्पलाइन की संयुक्त फुड वेंचर को सहयोग हेतु एक ठेला प्रदान किया जाएगा। इससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को बल मिलेगा। महिलाओं के हितों एवं अधिकारों के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु 10 ई-रिक्शा को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना एवं रूट लाइन के अनुरूप ई-रिक्शा का परिचालन एवं मॉनिटरिंग किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को उनके हितों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान किया जा सके। कोविड-19 वैक्सीनेशन हिट एप तथा होम आइसोलेशन मे बेहतर कार्य करने वाली सभी सीडीपीओ, महिला हेल्पलाइन की जिला परियोजना प्रबंधक परियोजना प्रबंधक तथा काउंसिलर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों पर आधारित गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए गायन वादन एवं नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में डीआरडीए निदेशक अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *