फीडबैक के लिए डीएम ने की बैठक

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने तथा आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त करने हेतु जनप्रतिनिधियों  तथा व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई। डीएम द्वारा कोरोना संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य में  जिला की अद्यतन स्थिति की बिंदुवार जानकारी दी गई । इस क्रम में उन्होंने टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, एक्टिव केस, कांटेक्ट ट्रेसिंग , अस्पताल में भर्ती मरीज ,होम आइसोलेशन की स्थिति, रिकवरी रेट, कोविड मानक के अनुपालन हेतु जागरूकता सह मास्क चेकिंग अभियान की स्थिति, तथा अस्पतालों में संक्रमित व्यक्तियों के लिए तैयार बेड, ऑक्सीजन बेड , आईसीयू बेड के अतिरिक्त ऑक्सीजन की प्रतिदिन की क्षमता एवं उपलब्धता की जानकारी दी गई। उन्होंने टेस्टिंग ,वैक्सीनेशन , सरकारी/ प्राइवेट अस्पताल में बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड ,वेंटीलेटर बेड, आईसीयू बेड  तथा सभी अनुमंडल मुख्यालय में न्यूनतम 50 बेड की तैयारी संबंधी जानकारी दी तथा अवगत कराया कि आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकता है।  संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए बैठक में राजनीतिक दल एवं व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने वर्तमान प्रतिबंध को पर्याप्त बताया तथा अवगत कराया कि वर्तमान स्थिति में संक्रमण की रफ्तार में तेजी है किंतु अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या तथा ऑक्सीजन डिमांड कम है। साथ ही सरकारी स्तर पर संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु उपलब्ध  एवं दी जा रही सुविधाएं/ व्यवस्था पर्याप्त है। ज्यादा प्रतिबंध लगाने से व्यापारिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित होगी। व्यवसाय संघ के प्रतिनिधियों ने जागरूकता अभियान के तहत दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने संबंधी फ्लेक्स लगाने का सुझाव दिया। साथ ही जागरूकता  अभियान जारी रखने का सुझाव दिया गया। नियमित टीकाकरण के साथ-साथ प्रिकॉशनरी डोज एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन जारी रहने की जानकारी दी गई है।  बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट की क्षमता एवं आपूर्ति की जानकारी प्रदान की गई। कोविड-19 के तीसरे लहर में ऑक्सीजन की सुदृढ़ व्यवस्था के तहत 7 यूनिट है जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 9100 सिलेंडर है। दूसरे लहर में प्रतिदिन ऑक्सीजन आपूर्ति यूनिट एवं उसकी क्षमता कम थी। अर्थात दूसरे लहर में 6200 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता से उत्पादन किया गया था जो इस लहर की अपेक्षा कम था। साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि सरपेंटाइन रोड स्थित गुरुनानक भवन में  टीकाकरण केंद्र संचालित है। इसके लिए 5 टीम का गठन कर तीन पालियों में वैक्सीनेटर एवं वेरीफायर की तैनाती की गई है।  सुविधा के अनुसार कोई भी व्यक्ति आवश्यकता के अनुरूप प्रथम व द्वितीय डोज केंद्र पर कभी भी जाकर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी में संचालित टेलीमेडिसिन एवं कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी दी गई । टेलीमेडिसिन के माध्यम से वीडियो कॉल द्वारा डॉक्टर से आवश्यक परामर्श  लिया जा सकता है। साथ ही कंट्रोल रूम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है । बैठक में सांसद राम कृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ,विधायक एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी संबद्ध थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *