पटना। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न मद में प्राप्त राशि का मॉनिटरिंग कर व्यय में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत 4 अनुमंडलीय अस्पताल है जो दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज एवं बाढ़ में अवस्थित है। साथ ही तीन रेफ रल हॉस्पिटल कार्यरत हैं जो मोकामा, बिहटा, नौबतपुर में स्थित है। जिले में 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है जो धनरूआ, फुलवारी शरीफ एवं फतुहा में स्थित है। जिला अंतर्गत 19 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 60 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 396 स्वास्थ्य उपकेंद्र कार्यरत हैं। जिले में 252 डॉक्टर, 65 आयुष चिकित्सक, 57 राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में कार्यरत आयुष चिकित्सक, 40 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 43 लैब टेक्नीशियन, 69 फ ार्मासिस्ट, 267 ग्रेड ए नर्स, 1068 एएनएम, 3079 आशा, 277 ममता कार्यरत हैं। बैठक में शासी निकाय द्वारा धनरूआ प्रखंड के कोसुत को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दो नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर एवं राजापुर पुल की शुरुआत का शासी निकाय द्वारा अनुमोदन किया गया। पटना जिला में सभी सरकारी संस्थानों में अग्निशामक यंत्र के अधिष्ठापन का शासी निकाय द्वारा अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न मद में प्राप्त आवंटन एवं खर्च की मॉनिटरिंग करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ नियमित बैठक करने तथा खर्च की सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक डीपीएम विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Related Posts
गर्दनीबाग धरना स्थल के अलावे अन्य स्थानों पर नही होंगे धरना प्रदर्शन
पटना। धरना, प्रदर्शन एवं जुलूस के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। इसके बावजूद आए दिन ऐसा देखा…
तरूण प्रकाश बने पूर्व मध्य रेल के नये अपर महाप्रबंधक
पटना। पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे दक्षिण पूर्व…
यूपी में पुलिस की चल रही बॉर्डर स्किम की जाएगी ख़त्म : संजीव कुमार सिंह
पटना, इंडियन नेशनल कांग्रेस एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभारी, उत्तर प्रदेश एवं एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , सदस्य इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स सचिव,…