डीएम ने की डीआरसीसी की योजनाओं की समीक्षा

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र डीआरसीसी में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने विकसित बिहार के सात निश्चय अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत डीआरसीसी से संचालित तीनों योजनाओं बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिया।

समीक्षा में डीएम डॉ सिंह ने पाया कि बिहार स्टूडेण्ड क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम बैंक को 15987 आवेदन भेजा गया है जिसमें 15437  आवेदन वित्त निगम व बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया है एवं 13215 छा़त्र छात्राओं को राशि उपलब्ध करा दी गई है। शेष 2222 आवेदन वितरण हेतु वित्त निगम के स्तर पर लंबित है। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को निदेशित किया कि वित्त निगम से समन्वय स्थापित कर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित कराएँ ताकि छात्र.छात्राओं को तुरत इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन की अच्छी स्थिति पायी गई। इसके अंतर्गत 25143 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं तथा बैंक को भुगतान के लिए 24591 आवेदन भेजे गये है जिसमें 23105 लाभार्थियों के खाते में 30 करोड़ 85 लाख एवं 95 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। शेष प्रक्रियाधीन है। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया। कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 73169 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इसमें अभी तक 42730 व्यक्तियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। शेष लोगों का प्रशिक्षण जारी है। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला योजना पदाधिकारी को इसका लगातार अनुश्रवण करने का निदेश दिया ताकि सभी लोगों को ससमय प्रशिक्षण मिल सके।

पटना सदर एवं घोसवारी प्रखंड को छोड़कर शेष सभी 21 प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र कार्यरत है। डीएम डॉ सिंह ने पटना सदर एवं घोसवारी प्रखंडों में भी कौशल विकास केंद्रों को जल्दी सक्रिय करने का निर्देश दिया। जिले में कुल 96 कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत हुए थे जिसमें 89 केन्द्र कार्यरत हैं। विभिन्न कारणों से 7 प्रशिक्षण केन्द्र कार्यरत नहीं है। इन 89 प्रशिक्षण केन्द्रों में 20 प्रखण्ड परिसर में है तथा शेष 69 केन्द्र निजी भवनों में संचालित हैं। डीएम डॉ0 सिंह ने जिला नियोजन पदाधिकारी को विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बंद कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों को  शीघ्र शुरू कराने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने विभाग से समन्वय कर आधार पंजीकरण एवं परिमार्जन केन्द्र का संचालन  प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

डीएम डॉ सिंह ने वरीय पदाधिकारीए डीआरसीसी.सह. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को डीआरसीसी में लंबित मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में ÓसजगÓ रहने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *