बिहार चुनाव को लेकर दिव्यांगों ने एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय से निकाला वोटर जागरूकता रैली

नालन्दा में स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए शहर में दिव्यांगों ने रैली निकाली. स्थानीय प्रखंड कार्यालय एकंगरसराय परिसर से मतदाता जागरुकता रैली को बीडीओ गीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख एवं ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान रैली में शामिल दिव्यांग जनों ने विभिन्न स्लोगन से सुसज्जित तख़्तियां लेकर शहर की मुख्य सड़कों पर मार्च किया तथा वोटरों को जागरुक करने सम्बंधी नारे भी लगाए. इस मौक़े पर ज़िला स्वीप आइकन श्री मानव ने कहा कि सभी निशक्त भाई अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार दिव्यांगों का मत प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए दिव्यांग संघ द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा स्वीप अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.

इसके पूर्व मनरेगा भवन में पीडब्लूडी के ज़िलाध्यक्ष ह्रदय यादव की अध्यक्षता में दिव्यांग जन समूह के गठन के उद्देश्य से बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ, प्रखंड प्रमुख एवं ज़िला आइकन श्री मानव ने सभी निशक्तों की हौसला आफ़जाई की. इस अवसर पर दिव्यांग संघ के ज़िलाध्यक्ष हृदय यादव के अलावे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीएम, दिव्यांग राष्ट्रीय खिलाड़ी कुन्दन कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश नारायण, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, उमेश कुमार, नरेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, वीरमणि कुमार समेत दर्जनों दिव्यांग एवं अन्य वोटर उपस्थित थे.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *