मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दिव्यांगों को भी मिल रहा लाभ- महासेठ

पटना। विप सदस्य सर्वेश कुमार द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19, 19-20, 20-21, 21-22 तथा 22-23 तक कुल 29828 आवेदकों का चयन किया गया है जिसमें 23367 आवेदकों को सहायता भी दिया जा चुका है।

इस योजना अंतर्गत वर्तमान में लगभग 15304 उद्यमियों द्वारा उद्यम संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत अब दिव्यांगों को भी सहायता राशि प्रदान की जा रही हे। एससी एसटी के 9171 लाभुकों को 444 करोड़, अति पिछड़ा वर्ग के 5952 लाभुकों को 437 करोड़, 4210 युवा उद्यमियों को 275 करोड़, 4124 महिला उद्यमियों को 282 करोड़ तथा 174 दिव्यांगों को भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जिला उद्योग केन्द्रों को पूर्ण सक्रिय होकर उद्यमियों को हैंड होल्डिंग सपोर्ट एवं उद्योग स्थापना के पूर्व एवं बाद में आनेवाली कठिनाईयों का निराकरण के लिए नामित किया गया है।

साथ ही विभागीय स्तर पर भी समीक्षा की जाती है तथा जिला स्तर पर महाप्रबंधक एवं उद्योग विस्तार पदाधिकारी द्वारा नियमित रुप से भ्रमण कर उद्योगों की समीक्षा की जाती है। मंत्री ने कहा कि सरकार उद्यमियों के प्रति काफी सजग है तथा चाहती है कि उद्यमियों को उद्योग की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment