डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

पटना। अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति सह जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने सड़क सुरक्षा के लिए नागरिकों के बीच नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान से दुर्घटनाओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा इस बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक के अनुपालन के स्थिति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया। वाहन जाँच हेतु विशेष अभियानए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था, प्रदूषण जाँच केन्द्रों की स्थापना, पार्किंग व्यवस्था, अच्छे समैरिटन की पहचान करना, बस एवं ऑटो का परिचालन, सीएनजी रिफि लिंग सेन्टर, सड़क का रख रखाव सहित सभी सुरक्षात्मक बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के सदस्यों से सड़क सुरक्षा हेतु सुझाव लिया गया।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि इन सुझावों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने ओवरस्पीडिंग उच्च गतिद्ध एवं ओवरलोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्घटना प्रवण क्षेत्रों का अध्ययन कर दुर्घटना को रोकने के लिए समुचित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने विशेष वाहन जाँच अभियान चलाकर हेल्मेट सीट बेल्ट, वाहन फि टनेस, प्रदूषण, परमिट, बीमा, चालक अनुज्ञप्ति, अवयस्क द्वारा वाहन चलाने पर विशेष जाँच चलाने का निदेश दिया।

डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने निदेश दिया कि  एम्बुलेंस की हरवक्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ससमय अस्पताल पहुँचाया जा सके। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि अधिकांश मामलों में सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को तुरंत सहायता नहीं पहुँचाये जाने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीडि़त को अस्पताल पहुँचाने वाले सज्जन गुड समैरिटन को प्रोत्साहित, सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ससमय तथा गोल्डन आवर में सहायता एवं जीवनरक्षार्थ रक्तदान करने वाले आमलोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया अनवरत जारी रखें।

डीएम डॉ सिंह ने निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों की मरम्मति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग को सुगोचर बनाने के लिए समय समय पर इसे पेंट कराया जाए। डीएम डॉ सिंह ने निदेश दिया कि संकेतक जगह-जगह लगना सुनिश्चित रहे। जिन पेट्रोल पम्पों पर प्रदूषण जाँच की व्यवस्था नहीं की गई हैए उनकी अनुज्ञप्ति का नवीकरण नहीं किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 19 सीएनजी रिफि ल सेन्टर कार्यरत है। इसकी संख्या बढ़ाने हेतु गेल इंडिया से वार्ता की जा रही है।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सीट बेल्ट, हैलमेट के उपयोग के लाभों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर आम नागरिकों को सडक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *