जयनगर में भाजयुमो की जिलास्तरीय बैठक आयोजित, वर्चुअल रैली की तैयारी की हुई समीक्षा

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गयी है। सभी पार्टियां कोरोना काल के कारण फिजिकल रैली नही कर पाने के कारण ऑनलाइन वर्चुअल रैली कर रही है। इस वर्चुअल रैली के माध्यम से ज़ूम या गूगल मीट एप्प के द्वारा लोगों के बीच पार्टी के नेता अपनी बातों और पार्टी की उपलब्धियों को लोगों के बीच कार्यकर्ताओं के माध्यम से बता रही है।

इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने विधानसभा प्रभारियों के मौजूदगी में जिलास्तरीय बैठक की जा रही है।

आज जयनगर में आगामी 20 अगस्त के वर्चुअल रैली की तैयारी का जायजा ओर समीक्षा के लिए खजौली विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में भाजयुमो की एक बैठक की गई।

इस बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य सह आईटी सेल प्रभारी उद्धव कुंवर भी मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चुनाव हेतु तैयारी करने की बात कही गयी, साथ ही ज़ूम एप्प के माध्यम से 20 अगस्त को होने वाले वर्चुअल रैली को सफल बनाने और हजारों लोगों को इस रैली से जोड़ने की बात कही गयी।

इस मौके पर जयनगर नगर भाजयुमो अध्यक्ष मृणाल कुमार, राहुल वर्मा कसेरा, विकास कुमार, विवेक सिंह, रौशन चौधरी, गौतम सिंह, मुकेश सिंह, मुकुल सिंह, सोनू कुमार महतो, चंदन कुमार झा, विजय कुमार महतो, नागेंद्र ठाकुर, अमित कुमार, राजा बाबू एवं दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संतोष कुमार शर्मा / मधुबनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *