“डिशुम धमाका 2020”

बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना
डिशुम दिखा रहा है भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, यश मिश्रा, पूनम दूबे, राकेश मिश्रा और समर सिंह के साथ नये साल पर अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिकल शो “डिशुम धमाका 2020” आज….शाम..6 बजे…
दिल्ली के शहीद भगत सिंह पार्क में डिशुम द्वारा 10 कैमरे के साथ किया गया नये साल का म्यूजिकल शो, जो अब तक के भोजपुरी के इतिहास में सबसे बड़ा म्यूजिकल शो है, जहाँ करीब लाखों लोगो के उमड़े भोजपुरिया जन शैलाब के बीच भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव, स्मृति सिन्हा, पूनम दूबे, यश मिश्रा, राकेश मिश्रा और समर सिंह द्वारा किया गया जोरदार भोजपुरिया धमाल के साथ ही, भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव ने ये कहकर कर दिया बड़ा धमाका कर दिया कि सम्मान हमें बिदेश में नहीं बल्की अपने देश में और अपने लोगों के बीच में ही मिलना चाहिए, क्योंकि हम जिस मिटटी से बने है उसी मिटटी से मिला सम्मान ही उनके लिए असली सम्मान है,
डिशुम के इस नये साल के म्यूजिकल शो में जहा यश मिश्रा ने अपने एंकरिंग से पूरे समय माहौल को बांध कर रखा वही सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने स्मृति सिन्हा और पूनम दूबे के साथ जम के रोमांस, कॉमेडी और एक्शन से समा बांध दिया तो राकेश मिश्रा और समर सिंह के साथ साथ अन्य कलाकारों ने भी अपने गीतों और परफार्मेंस से वहा उपस्थित दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया, सभी ने डिशुम के दर्शकों को नये साल कि ढेरों शुभकामनाये भी दी, परफार्मेंस के अंत में सभी कलाकारों ने एक साथ मिलकर नया साल का जश्न भी मनाया,
डिशुम पर, अब तक के सबसे बड़े भोजपुरी म्यूजिकल शो को आज शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा ….और साथ ही साथ डिशुम टीवी के COO पार्था डे ने डिशुम के सभी दर्शको नये साल कि ढेरो शुभकामनायें देते हुए कहा कि “भोजपुरी माटी से जुड़े और भी पारिवारिक मनोरंजन के कार्यक्रम” अपने दर्शकों को दिखाते रहेंगे.
डिशुम…TATA SKY, AIRTEL के अलावां SITI,DEN,GTPL, Hathway, DIGI Cable, SUN, DARSH, JIO TV, MX PLAYER,ABPL, ACN , HITS इन सभी प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *