आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ राहत लाभुकों का हो रहा अपलोड

पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ राहत के लाभुकों का डाटा अपलोडिंग के कार्य की नियमित समीक्षा की गई है। इसके तहत संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के नाम के साथ आधार का टैगिंग कर सूची को अद्यतन करने की कार्रवाई की जा रही है जिससे कि सही लाभुकों को बाढ़ राहत की राशि( प्रति परिवार ₹6000) ससमय उपलब्ध कराया जा सके । इस पोर्टल पर विगत वर्ष की प्रविष्टि में से कई लाभुकों का नाम जांचोपरांत हटाया गया है। जांच में पाया गया कि कई व्यक्ति का नाम एवं आधार में असमानता है तथा कुछ की मृत्यु हो गई है।

पोर्टल पर विगत वर्ष नियम के अनुसार बाढ़ एवं सूखाड़ दोनों की इंट्री की गई थी किंतु इस बार आवश्यकता के अनुसार सिर्फ बाढ़ आपदा से संबंधित लाभुकों की प्रविष्टि की गई है। इसके अतिरिक्त विगत वर्ष में गैर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की भी इंट्री की गई थी। उक्त आधार पर विगत वर्ष की सूची में से करीब 51 हजार लोगों का नाम डिलीट किया गया है ताकि वास्तविक लोगों को ही लाभान्वित किया जा सके। जिले के 20 प्रखंडों के कुल 99607 लाभुकों का डाटा अपलोडिंग हो चुका है। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जा रही है।

अथमलगोला 5589, बख्तियारपुर 5584 ,बाढ़ 562, बेलछी 20, दानापुर 3052, दनियावां 161, धनरूआ 13611, फतुहां 23913, घोसवारी 15, खुसरूपुर 4636, मनेर 9656, मसौढ़ी 136, मोकामा 1596 ,नौबतपुर 2795, पालीगंज 1164, फुलवारी शरीफ 546, पुनपुन 14619, संपतचक 885 ,पटना सदर 10,946 लाभुकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सभी आवश्यक अग्रिम तैयारी करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में नाव का निबंधन, नाविक की सूची, आश्रय स्थल का चयन करने के अतिरिक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच उपस्थित होकर लोगों का हाल चाल जानना तथा उनकी समस्या का समाधान करने को कहा।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment