डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन हो गया है. कुछ समय से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. वे हैदराबाद के एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ गस्त्रोएन्त्रोलोजि में एडमिट थे. 50 साल के निशिकांत कामत पिछले काफी समय से लिवर डिसीज से जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि ऐक्टर रितेश देशमुख ने की है. रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त निशिकांत कामत. आपकी आत्मा को शांति मिले’. निशिकांत कामत के निधन पर अजय देवगन ने शोक व्यक्त किया है. अजय ने उनके डायरेक्शन में दृश्यम फिल्म में काम किया था.
इससे पहले निशिकांत कामत (50) को 31 जुलाई को पीलिया और पेट में दर्द की शिकायत के चलते हैदराबाद में गचीबोवली स्थित एआईजी में भर्ती कराया गया था. जहां उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और अन्य संक्रमणों का पता चला . अस्पताल में भर्ती होने पर निशिकांत कामत की हेल्थ को लेकर एक प्रेस स्टेटमेंट जारी किया गया था. उनकी देख-रेख करने के लिए सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई थी जो लगातार उनकी हेल्थ पर नजर बनाए हुए थी. इस टीम में कई गस्त्रोएन्तेरोलोजिस्ट, हेपतोलोजिस्ट भी मौजूद थे.
निशिकांत कामत एक्टर और डायरेक्टर दोनों रह चुके थे. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था और उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी: सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया था.
निशिकांत कामत बॉलिवुड में कई फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं. इसमें अजय देवनग की ‘दृश्यम’, इरफ़ान खान की ‘मदारी’, जॉन अब्राहम की ‘फोर्स’, ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा निशिकांत कामत ने मराठी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया है. निशिकांत ने हमेशा से ही समाज से जुड़े कुछ डार्क पहलुओं को इस्तेमाल कर फिल्में बनाई हैं और वे इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम हासिल कर चुके हैं. गौरतलब है कि वे अपनी फिल्म दरबदर की तैयारी कर रहे थे. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी.