पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के अवसर पर द्वितीय चरण में पटना नगर निगम हेतु मतदान की सम्पूर्ण तैयारी है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि मतदान का समय 7 बजे पूर्वाह्न से 5 अपराह्न तक है। राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार सभी व्यवस्था की गई है। द्वितीय चरण में पटना नगर निगम के तीन पद पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जाना है। मतदान कक्ष में प्रवेश करने के पश्चात कोई भी मतदाता सारी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आसानी से अपना वोट डाल सकें इसके लिए मतदान कक्ष में तीन रंगों का वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया गया है।
पटना नगर निगम चुनाव हेतु 123 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 06 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 29 थानास्तरीय क्यूआरटी, 07 अनुमंडल स्तरीय क्यूआरटी, 03 जिलास्तरीय क्यूआरटी तथा 628 पीसीसीपी तैनात किए गए हैं। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बिहार नगरपालिका अधिनियमए 2007 की सुसंगत धाराओं के अधीन प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आयोग के अनुसार शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ मतदान के लिए मतदाताओं के चेहरे से पहचान होगी। डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस एप के माध्यम से फर्जी वोङ्क्षटग रोकने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर डिजिटल फोटोग्राफी सर्विलांस से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा।
इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दुबारा मतदान के लिए पहुंचेगे तो उसकी पहचान हो जाएगी। ऐसे में पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी राज्यस्तरीय कंट्रोल रुम सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी व जिला स्तर पर भी कंट्रोल रुम कार्यरत रहेगा। राज्य स्तरीय कंट्रोल रुम का टॉल फ्री नंबर 18003457243 पर शिकायत, सुझाव व सूचना दर्ज करवा सकते है।