डिजिटल इंडिया की सफलता में सीएससी केंद्र VLE की अहम भूमिका

खोदावंदपुर, बेगूसराय सीएससी के जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार एवं सीएससी एकेडमी के सेंटर डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कई ऑनलाइन खतरों से बचा जा सकता है। आज के समय में हर काम इंटरनेट पर किया जा रहा है, चाहे वह सरकारी हो या निजी कंपनी का कामकाज हो या फिर कोई मोबाइल इंटरनेट यूजर का निजी डेटा। हर प्रकार के डाटा का आदान-प्रदान किसी न किसी रूप में इंटरनेट पर हो रहा है।

यूजर की डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन सर्वर एवं अन्य स्मार्ट डिवाइस इंटरनेट पर कनेक्ट रहती है। इसके साथ ही डेटा की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है। आये दिन इंटरनेट पर धोखाधड़ी हैकिंग डाटा लेक साइबर ठगी की घटनाएं सामने आती है। इन सभी खतरों से बचने के लिए सीएससी के द्वारा एक साइबर सिक्योरिटी कोर्स कराया जा रहा है। जिससे आम जनों में जागरूकता पैदा हो तथा इन खतरों से बचा जा सके।

कैसे प्राप्त करें प्रशिक्षण

कॉमन सर्विस सेंटर पर साइबर सुरक्षा से संबंधित ऑनलाइन कोर्स चलाए जाते हैं जिसकी शुल्क 1180 रुपया है।
सीएससी एसपीवी के द्वारा 12 जुलाई से 12 अगस्त तक सीएससी सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विशेष ऑफर के तहत बढ़ावा देने एवं स्कूली छात्रों में साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता लाने के लिए सीएससी सेंटर के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी का ऑनलाइन प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

वर्ग 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी का निशुल्क दिया जाएगा प्रशिक्षण

निशुल्क प्रशिक्षण के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन सीएससी सेंटर पर जाकर दसवीं तक के स्कूली बच्चों का अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को अपनी विवरणी के साथ मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी उपलब्ध कराना होगा। छात्रों का रजिस्ट्रेशन होने के बाद सीएससी संचालक के द्वारा आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा निबंधित छात्र कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर आईडी और पासवर्ड के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर परीक्षा देंगे एवं उत्तीर्ण होने पर उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

यह सुविधा बेगूसराय जिले के सभी पंचायत व शहरी क्षेत्रों के सभी सीएससी सेंटर पर प्राप्त होगी। सभी सीएससी संचालकों को अपने स्तर से स्कूली छात्रों को जागरूक कर साइबर सिक्योरिटी कोर्स में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

वही सीएससी एकेडमी के सेंटर डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें सीएससी एकैडमी सेंटर (डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस) पर ही उन छात्र-छात्राओं को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा परीक्षा दिला कर उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment