पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर, सभापति विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह एवं भाजपा किसान मोर्चा गुजरात प्रभारी दीपक ठाकुर ने संयुक्त रूप से डिजिटल हब व अमेज़न के ऑफ-लाइन जॉइंट वेंचर का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि पूरा देश सूचना क्रांति के इस युग में डिजिटल इंडिया से जुड़े। इस दिशा में यह सेंटर काफी आम होगा। उन्होंने संस्थान के निदेशक निशांत कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवा देश के विकास के भागीदार बनेंगे।
इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को डॉ सीपी ठाकुर से सीख लेने की जरूरत है। जो सदैव समाज के विकास के लिए तत्पर रहें। उन्होंने डिजिटल इंडिया की चर्चा करते हुए कहा कि मांग है।
भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात के प्रभारी दीपक ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से ही आने वाले समय में देश का विकास संभव है इसलिए डिजिटल में किया जा रहा प्रयास देश की प्रगति के लिए आवश्यक है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामेश्वर पांडे तथा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार भी उपस्थित थे।