बिहार राज्य किसान सभा एआईकेस भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई/भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई/एआईडीडब्लूआई अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति/सीटू जयनगर द्वारा देशव्यापी आह्वान के तहत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कार्यालय के समक्ष दिन के 10 बजे से 1 बजे तक धरना के माध्यम से काला दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता राम जी यादव ने की।
इस धरना कार्यक्रम में डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, युवा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, शिव कुमार यादव, रत्नेश्वर प्रसाद, एसएफआई जयनगर के प्रभारी रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन यादव, डीवाईएफआई के कन्हैया कुमार चौधरी, पवन कुमार यादव, डीवाईएफआई शहर कमिटी के सुरेश गुप्ता के अलावे अन्य साथियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए उक्त कार्यक्रम में भाग लिया, तथा 11 सूत्री मांगों को अविलम्ब पूरा करने की मांग की।
इनकी मांगें निम्न हैं :-
1). वेंटिलेटर और एंबुलेंस की अद्यतन स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करें।
2). विधायक मद की राशि के प्रति लोकतान्त्रिक और पारदर्शी तरीका अपनाएं।
3). सर्वव्यापी टीकाकरण की गारंटी करें।
4). पंचायत स्तर तक जांच का विस्तार करें, 24 घंटे में आरटीपीसीआर रिपोर्ट की गारंटी करें।
5). अस्पतालों के तमाम रिक्त पदों पर अतिशीघ्र बहाली करें।
6). चिकित्सा सेवा का विस्तार करें, उसकी गुणवत्ता बढ़ाएं।
7). तमाम मृतकों के आश्रितों को 4 लाख की अनुग्रह राशि।
8). रोज कमाने-खाने वाले लोगो के लिए राशन और गुजारा भत्ता दिया जा।
9). आशा कार्यकर्ता और सफाई मजदूरों को विशेष भत्ता व बीमा का लाभ दें।
10). एक्सपर्ट कमिटी का अविलंब गठन करें।
11). महामारी के संभावित तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी शुरू करें।