दीदी जी फाउंडेशन ने चैती छठ पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण

पटना 18 अप्रैल दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्ष, समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा कुरथौल पंचायत के गायत्री नगर, हजम टोली, कनवा टोली और बगीचा वाले क्षेत्रों में 400 गरीब लोगों के बीच घर घर जाकर मास्क साबुन सेनिटाइजर का वितरण किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य द्वारा सभी लोगों के हाथ को सैनिटाइज कराके मास्क पहन कर घर से निकलने के लिए प्रेरित किया गया। दीदी जी फाउंडेशन के टीम के लोगों ने गांव वालों को वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। छोटे-छोटे बच्चों का भी हाथ सेनीटाइज कराकर मास्क पहनाया गया साथ ही साबुन दिया गया।

दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ नम्रता आनंद एवं आगा खान फाउंडेशन की जिला समन्वयक नेहा प्रवीण, राजकुमार, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, सूरज कुमार, राजू कुमार, अरुण कुमार, जाहिदा नसर, सुमिता मिश्रा, मनीषा, नीतू शाही ,आदि ने कुरथौल पंचायत में घूम घूम कर सभी लोगों को मास्क और साबुन दिया। डॉ नम्रताआनंद ने कहा इस वैश्विक महामारी में दीदी जी फाउंडेशन लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहा है। पिछले साल की तरह इस साल भी जितना बन सकेगा जरूरतमंद गरीब लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। कोरोना का यह द्वितीय लहर पिछले बार से भी ज्यादा खतरनाक है। हर लोगों को सावधानी रखनी होंगी। सावधानी ही इलाज है ,मास्क पहन के रहें, साबुन सैनिटाइजर का प्रयोग करें, काढ़ा का प्रयोग करें, एवं बेवजह घर से बाहर ना जाए। डॉ नम्रता ने सभी लोगों को 2 गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करने को कहा।

सरकार के द्वारा 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण निशुल्क दिया जा रहा है। फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में जाकर टीका जरूर लगवाएं।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की अध्यक्षा द्वारा चैती छठ के अवसर पर परवैतिनो का हाथ सेनीटाइज करा कर उन्हें मास्क दिया ।साथ ही पूजा के लिए सूप नारियल एवं पूजन सामग्री भी दिया गया।छठ व्रतियों ने छठी मां के गीत गाकर छठ पर्व की सफलता एवं कोरोनावायरस कोविड-19 से जनजीवन सामान्य होने की दुआ मांगी। इस धार्मिक पर्व की महत्ता इस भयंकर कोरोना महामारी से मुक्त दिलाएं , सभी लोगों ने प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *