T-20 World Cup: भारतीय टीम के साथ मेंटर की भूमिका में होंगे धोनी, पाकिस्तान के साथ इस दिन होगा मुकाबला

अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसके अलावा इंजरी या दूसरी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व प्लेयर भी चुने गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इस टीम के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यूएई जाएंगे, वो टीम के मेंटर की भूमिका में होंगे।

प्रतियोगिता को होस्ट करेगा बीसीसीआई

भले ही टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में हो रहा है लेकिन इसका मेजबान भारत ही है क्योंकि मेजबानी के सारे अधिकार बीसीसीआई के पास हैं।

दरअसल, आईसीसी का यह टूर्नामेंट पहले भारत में ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे यूएई और ओमान में कराया जा रहा है। टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।

भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से

भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में ग्रुप-2 में रखा गया है। इस ग्रुप में उसके साथ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं, जबकि दो टीमें क्वालीफायर राउंड से ग्रुप में जुड़ेंगी। इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, तीन नवंबर को अफगानिस्तान और पांच व आठ नवंबर को क्वालीफायर राउंड से आने वाली टीमों से भारत की भिड़ंत होगी।

धोनी की अगुवाई में भारत ने जीते हैं दो टी-20 वर्ल्ड कप

वहीं क्रिकेट की बारीकियों और खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बनाया गया है। बता दें कि धोनी 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन सीमित ओवर के इस खेल में उनकी रणनीति भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब (दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप) जीते हैं।

टी20 के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टीम में 2017 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले आर. अश्विन को टीम में मौका मिला है। टीम के लिए चयनित 15 सदस्यों में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं जबकि श्रेयश अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment