बिहार पत्रिका के लिए नितिन की रिपोर्ट
पटना में जलजमाव को लेकर हो रहे नाले निर्माण के रोध-प्रतिरोध और पिछले कई दिनों से चल रही गहमागहमी के बीच आज कंकड़बाग विकास मंच के तत्वावधान में निर्माण कार्य रोकने के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया।
जीरो प्वाइंट सम्प हाउस पर बन रहे नालों का निर्माण चालू रखने के लिए अशोक नगर, पोस्टल पार्क, इंन्दिरा नगर, संजय नगर, नवरत्नपुर, रामलखन पथ, डिफेन्स काॅलोनी, आजाद नगर, बुद्धनगर समेत कई इलाकों के नागरिकों द्वारा कंकड़बाग टेम्पु स्टैण्ड स्थित पटना नगर निगम कार्यालय के समीप धरना दिया गया।
धरने पर बैठे स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान में चल रही योजना का प्रारूप बना था। जिस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। समाचार पत्रों के माध्यम से मालूम चला है कि नाला निर्माण कार्य स्थगित कर दिया गया है। अगर इन तीनों नाला का निर्माण बरसात से पहले अतिशीघ्र पूरा नहीं हुआ तो हमलोगों को भीषण जलजमाव का सामना करना पड़ेगा। इसके कार्य को पूरा करवाने हेतु हम सभी स्थानीय लोग धरना पर बैठे हैं।
धरना की अध्यक्षता रवि सिंह ने किया।
धरने पर बैठे लोगों का एक शिष्टमंडल के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी कंकड़बाग, पटना एवं मुख्यमंत्री, बिहार, उप मुख्यमंत्री, बिहार, नगर विकास मंत्री, बिहार, सांसद पटना साहिब लोकसभा (वाट्सऐप के द्वारा), विधायक कुम्हरार विधानसभा, महापौर, पटना, प्रधान सचिव, नगर आयुक्त, पटना, एवं जिलाधिकारी, पटना समेत नगर विकास विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है।
उक्त ज्ञापंन में नाला निर्माण को जारी रखने का अनुरोध किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस धरना स्थल पर वर्तमान में चल रही योजना को सुचारू रूप से चलने दिया जाए, निर्माण में जो बाधायें आ रही है उसे दूर कर बरसात के पहले निर्माण को अवश्य पूरा किया जाए।
इस धरने पर मौजूद पार्षद प्रतिनिधि वार्ड सं0-31 विजय चन्द्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि वार्ड सं0-32 सुजीत यादव, मुकेश साह, महेन्द्र शर्मा, सोनू यादव, चुनमुन सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इन नालों का कार्य अविलम्ब शुरू नहीं किया जाता है तो जनता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। धरना में अशोक कुमार छोटू, पप्पु सिंह, राजू सिन्हा, पवन कुमार बब्लु, राजीव रंजन सिंह, कमलेश सिंह, शत्रुधन प्रसाद, सूरज सिन्हा, संजय आर्या, धीरेन्द्र कुमार, पिंटू गुप्ता, हीरा सिंह, सुनीता दूबे, निर्मला देवी, बबीता देवी, रेणू देवी समेत इत्यादि लोग शामिल थे।
देखें विडियो