क्षेत्र में अपराधिक और असमाजिक घटनाओं से त्रस्त
खुला ज्ञापन समर्पण एवं सपरिवार सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं धरना
महात्मा गांधी नगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पटना के निवासियों द्वारा
आज दिनांक 3 अगस्त 2019, दिन शनिवार, को संध्या 7 बजे रोड संख्या 1, 2, और 3 में शांति मार्च करते हुए रोड संख्या 2 महात्मा गाँधी नगर, बहादुरपुर हाऊसिंग कॉलोनी, पटना अंजली गैस ऑफिस के समीप क्षेत्र में अपराधिक घटनाएँ जैसे चोरी, छिनतई इत्यादि से परेशान हो कर पुलिस एवं प्रसासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी नगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के निवासी सपरिवार एक सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं धरना का आयोजन किया गया।
धरना में तरिबन 100 से अधिक स्थानीय निवासियों ने भाग लिया जिनमे मुख्यतः वार्ड पार्षद श्रीमती पूनम शर्मा, सनोज कुमार, मोहल्ला समिति से सुमन सिन्हा (अध्यक्ष), अरुण कुमार अभिषेक (सचिव), पूनम देवी (कोषाध्यक्ष), गोरखनाथ दास (अवकाशप्राप्त दंडाधिकारी), दिग्विजय सिंह (अवकाशप्राप्त क्ल.ै.च्), कार्तिक प्रसाद, सरस्वती देवी, शिव शंकर प्रसाद (अवकाशप्राप्त मुख्य अभियंता) लाला बीर वर्मा, कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, विवेक कुमार इत्यादि ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी।
ज्ञात हो की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी , बिहार राज्य आवास बोर्ड के द्वारा आवंटित कॉलोनियों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी शायद बिहार राज्य आवास बोर्ड का अकेला कॉलोनी है जिसमें बहुमंजिला फ्लैट एवं हर आय वर्ग के लिये भूखंड के साथ साथ व्यापारिक भूखंड का भी आवंटन हुआ है। बिहार राज्य आवास बोर्ड के बड़े कॉलोनियों में अपना एक स्थान रखने वाले इस बहादुरपुर हाउसिंग कॉलनी में विगत कुछ माह से चोरी और छिनतई की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। उल्लेखनीय है की इस कॉलोनी में कई अवकाश प्राप्त न्यायाधीश और विधायक भी रहते हैं परन्तु उनके पास अपनी सुरक्षा के स्वयं के इंतज़ाम हैं।
पहले भी इस तरह की घटनाएँ होती थी परन्तु अब स्थिती अत्यंत कष्टकारी एवं भयावह हो गयी है, रात में घर में घुस कर चोरी करना तो अब आम बात हो गयी है; एक ही रात में एक से ज़्यादा घरों में चोरी होती है; चोर चेहरा छुपा कर घर में घुसते है और सीसीटीवी कैमरा घुमा कर फिर चोरी करते है; यहाँ तक की अब तो दिन-दहाड़े घर के सामने से मोटरसाइकिल उठा लेते हैं। वर्तमान मे घर में घुस कर खिड़की से मोबाइल, घडी, बटुआ इत्यादि किमती सामान चोरी की तो दर्जनों घटनायें घटित हो चुकी है; साथ ही साथ घर के सामने सड़क से दर्जनों के संखया में मोटरसाइकिल भी उठाया जा चुका है; चार पहिया वाहन भी चोरी हो चुका है।
मोटरसाइकिल सवार राह चलते लोगो से मोबाईल और चेन छिन लेते है; अब तो ये आलम है की हम लोग सपरिवार इस डर से घर खाली छोड़ कर कही बाहर जा भी नहीं सकते हैं; एक अजीब से डर के साये में जी रहे हैं।
मोहल्ला वासियों ने निम्नलिखित मांगों पर पुलिस और प्रशासन की ध्यान वांछित किया है-
1. पुलिस की रात्री गश्ती में बृद्धि की जाए।
2. थाना के द्वारा क्षेत्र में एक सिविल जांच दल / सिविल डिफेन्स कमिटी का गठन किया जाये जिसमे साधारण नागरिक, विभिन विभागों से कार्यरत एवं अवकाशप्राप्त गणमान्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी इत्यादि शामिल हो।
3. क्षेत्र में पान/चाय दुकानों पर अवांछित व्यक्ति एवं असामाजिक तत्वो की गुटबाजी पर रोक लगे।
4. आवासीय क्षेत्र के समीप अनधिकृत पान गुटखा अंडा चाय इत्यादि की दुकानों को हटाया जाए।
5. सड़क पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए।
6. घटना से पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर त्वरित एवं उचित कार्यावाही हो।
समिति ने इस सन्दर्भ में D.G.P – BIHAR, IG (LAW & ORDER) DIG – PATNA, SSP, SP (URBAN), SP (CITY), DM – PATNA, PROTOCALL OFFICER, SDO – SADAR, SDO – PATNA CITY, MUNICIPAL COMMISSIONER इत्यादि को ईमेल के द्वारा सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्ञापन सुपुर्द किया।