कैसा होगा जब आप विमान से भी बेहतर किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हों ? ऐसे सोचने भर की देर होती है कि हम विदेश के ख्वाब बुनने लगते हैं लेकिन अगर कहा जाए कि आपका ये सपना भारत में रहते हुए भी पूरा हो सकता है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे ? जी हां, देश में अब ऐसी ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है जो आपको विमान से भी बेहतरीन यात्रा का एक्सपीरियंस कराएगी। ऐसे में दिवाली नजदीक है तो इस बार इस फेस्टिवल को यादगार बनाने के लिए भी आप उसमें अपना ये एक्सपीरियंस एड कर सकते हैं।
देश में ऐसी ट्रेन जो फ्लाइट से भी बेहतरीन ट्रैवल का दे रही एक्सपीरियंस
यूं तो लोग घर में दिवाली मनाना ही पसंद करते हैं लेकिन कई ऐसे भी लोग होते हैं जो अपनी इन छुट्टियों को सोलो ट्रिप कर गुजारना पसंद करते हैं। तो यह मौका उनके लिए सुनहरा साबित हो सकता है। आइए अब जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में जो फ्लाइट से भी बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरियंस प्रदान करती है…
इसकी खासियत की पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ
आपको याद होगा अभी हाल ही में पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। बता दें उनकी ओर से राष्ट्र को यह चौथी वंदे भारत ट्रेन समर्पित की गई थी। केवल इतना ही पीएम मोदी ने खुद वंदे भारत ट्रेन की यात्रा का अनुभव भी लिया और उसे जनता के साथ शेयर भी किया था। स्वयं उन्होंने वंदे भारत ट्रेन से यात्रा के एक्सपीरियंस के बारे में कहा था कि इस ट्रेन से यात्रा करने का मतलब है कि आप विमान से भी बेहतर साधन में यात्रा कर रहे हैं। वंदे भारत की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि इस यात्रा में किसी प्रकार का शोर-शराबा नहीं होता और सफर भी आरामदायक और सुविधाजनक होता है।
पीएम मोदी ने वंदे भारत की खूबियां गिनाते हुए कहा था कि वंदे भारत ट्रेन के अंदर प्लेन के मुकाबले 100 गुनी कम आवाज है। जो लोग प्लेन से यात्रा करते हैं वो एक बार इस चीज का अनुभव लेने के बाद इसी ट्रेन से यात्रा करना चाहेंगे। पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया है। ये सफर था तो कुछ मिनटों का ही, लेकिन मेरे लिए बहुत गौरव से भरे क्षण थे।
अभी तक देश में ऐसी कितनी ट्रेन ?
अभी तक देश में चार वंदे भारत ट्रेन चल रही है, लेकिन अब इस कार्यक्रम को और आगे विस्तार देने की योजना है। बताया यह भी जा रहा है कि अब दक्षिण भारत में भी वंदे भारत ट्रेन दौड़ेंगी। इसके लिए भारत पहले से रूपरेखा तैयार कर चुका है, जिसमें देश के भीतर 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का मिशन तय किया गया है। फिलहाल, सरकार के सामने अगस्त 2023 तक 72 ऐसी नई ट्रेनें लॉन्च करने का लक्ष्य है। भारतीय रेलवे अपने रंग रूप में ऐसे बदलाव कर रहा है और खुद को अपग्रेड कर रहा है जैसे हर बार स्मार्टफोन बदलाव के साथ बाजार में आते हैं। खास बात यह है कि यात्रियों को ये बदलाव खूब पसंद भी आ रहे हैं।
वंदे भारत
‘वंदे भारत’ देश की सेमी हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन है। इसे वंदे भारत 2.0 भी कहा जा रहा है। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी और दूसरी दिल्ली से कटरा के लिए चलती है। वहीं तीसरी ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है। हाल ही में पीएम मोदी की ओर से हिमाचल प्रदेश को भी वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात मिली जो कि अंब-अंदौरा से दिल्ली तक चलेगी।
हवाई जहाज से क्यों बेहतर है ये ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन 129 सेकेंड में अपनी डॉप स्पीड 160 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचाने में सक्षम है। ये पिछली ट्रेनों कहीं ज्यादा बेहतर है। ऐसा इसलिए हो पाता है क्योंकि इस ट्रेन को पिछली ट्रेनों से हल्का रखा गया है। इस ट्रेन का वजन लगभग 392 टन है जो पिछली ट्रेनों के मुकाबले 38 टन कम है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से इस ट्रेन में ऑटोमेटिक एंटी-कॉलिशन सिस्टम कवच लगा है जो पिछली ट्रेन में नहीं था। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एंटी-कॉलिशन सिस्टम कवच, डिजास्टर लाइट्स, आठ प्लेटफॉर्म साइड कैमरे, पैसेंजर गार्ड कम्युनिकेशन की सुविधा, ऑटोमेटिक वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर,180 डिग्री तक घुमाव वाली सीट, LCD, वाईफाई जैसी कई सुविधा भी दी गई है।