पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की यात्रा को और भी सुरक्षित एवं आरामदायक बनाते हुए धनबाद और अलेप्पी के बीच चलने वाली 13351 धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के बदले अत्याधुनिक एलएचबी कोच से प्रारंभ किया गया । अब यह गाड़ी पहले से अधिक स्पीड में चला करेगी।
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है।
एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक दूसरे पर चढऩे से रोकती हैं । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फ लस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।