पटना। डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह ने पुनपुन अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला के आयोजन हेतु बैठक की एवं तैयारियों का जायजा लिया। यह बैठक पुनपुन पिंडदान स्थल पर यात्री शेड में हुई। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पुनपुन अन्तर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला में देश विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक पहुँचते हैं।
कोविड संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों में इस मेला का आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष मेला में काफ ी बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के आने की संभावना है। सम्बद्ध सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेला का सफ ल आयोजन सुनिश्चित करना होगा। पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को ससमय दायित्वों का सम्पूर्ण निर्वहन करना होगा।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि अभी पुनपुन नदी में जलस्तर सामान्य है लेकिन भविष्य में इसमें वृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए हमलोग सुरक्षा संबंधित सारी व्यवस्था कर रहे हैं। बैरिकेडिंग, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, एसडीआरएफ , एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति, वाचटावर का निर्माण, मे आई हेल्प यू काउन्टर, हेल्प डेस्क एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। जिलाधिकारी ने एसडीओ मसौढ़ी को निदेश दिया कि पितृपक्ष मेला के सफ ल संचालन एवं आगंतुक पर्यटकों की सुविधा तथा सुरक्षा हेतु आवश्यकता के अनुरूप निजी नाव तथा गोताखोर सभी संसाधन सहित ससमय प्रतिनियुक्त करेंगे।
पिण्डदान स्थल व घाट पर 9 सितंबर से 25 सितंबर तक 2 वोट, डीप गोताखोर, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय सभी संसाधन सहित एसडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त एसडीआरएफ टीम ससमय कार्य स्थल पर पहुँचकर अंचलाधिकारी, पुनपुन एवं अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी से समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। साफ. सफ ाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, विधि व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर एक एक कर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया।
डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीए मसौढ़ी मेला के सफ ल आयोजन हेतु नोडल पदाधिकारी हैं। दोनों अधिकारी ससमय सभी तैयारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में डीएम व एसएसपी के अलावे अन्य अधिकारी तथा पंडा समिति के सदस्य सहित अन्य भी उपस्थित थे।