पटना के शाहपुर पिपरा मेन रोड के देवनगर में स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिन्हा के आवास “मनांजन” में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का आयोजन और संचालन मनोज कुमार सिन्हा और श्रवण यादव ने किया.
बैठक में स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जलजमाव की बदतर स्थिति पर चर्चा करते हुए चिता व्यक्त की. उपस्थित लोगों ने जलजमाव की निकासी के लिए प्रयास करने और इसके लिए कमिटी बनाये जाने पर जोर दिया ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो.
बैठक में जलजमाव की समस्या का निवारण, सड़क एवं भूगर्भ नाला के निर्माण पर विचार, सामजिक सरोकार का विकास एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पर चर्चा की गयी. बैठक में जलजमाव समस्या से निवारण के लिये बुधवार को जिलाधिकारी और अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों से मिलकर प्रतिवेदन सौपने का निर्णय लिया है.
बैठक में प्रमुख रूप से शिव कुमार पप्पू, चन्दन कुमार, रणजीत पासवान, काशी कुमार, राजीव कुमार, श्रीकांत प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सोनी, के सी ए पी सिन्हा, लाला राजकिशोर प्रसाद, अवधेश सिंह, शम्भू चौधरी, बबन प्रसाद, रवि रंजन कुमार, राजेंद्र, संजीव कुमार, सुजीत कुमार, मुकेश यादव, कन्हैया प्रसाद, नीरज कुमार, अयोध्या चौधरी, जयशंकर प्रसाद, राजदेव यादव, गोपेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थें.