धूमधाम से मनाया गया देवजानी मित्रा का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया देवजानी मित्रा का जन्मदिन

पटना 23 अगस्त आईग्लैम की डायरेक्टर देवाजनी मित्रा का जन्मदिनआज धूमधाम से यहां मनाया गया।

देवजानी मित्रा सुबह परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय मंदिर पहुंची  और वहां भक्तिपूर्ण भाव से पूजा अर्चना की।देवाजनी मित्रा कोसैकड़ों मित्रों ने फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्स एप, ट्विटर एव मोबाइल पर जन्मदिन की बधाइयां दी है। शाम को देवाजनी मित्रा जन्मदिन पाटलिपुत्रा स्थित इमारत अपार्टमेंट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिजनेस स्कूल और आईग्लैम के फाउंडर आशीष कुमार झा, एमवे के दिग्गज जीतेन्द्र, रीना, तालकेश्वर, नीतु, गौरव, विकास, अमित जयश्री, विकास राजश्री, अचल कुमार, राज इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर राज ,दिनेश ,संजय ,निशा , ममतासिन्हा समेत कई लोगों ने देवजानी मित्रा का उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
देवजानी मिश्रा ने विशेष रूप से अपने माता-पिता एवं गुरू प्रियमवद और सुनीता  सिंह से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर आईग्लैम और बिजनेस स्कूल की टीम ने जन्मदिन समारोह में भी शिरकत की और देवाजानी मित्रा को बधाई एंव शुभकामनायें  दी।
देवजानी मित्रा ने कहा कि हम आभार प्रकट करते हैं।अपने सभी शुभचिंतकों का जिन्होंने हमारे जन्मदिन पर हमें अपना स्नेह और भरपूर
प्यार दिया है।जन्मदिन के अवसर पर प्यार और स्नेह देकर आज के दिन को खास बनाने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *