पिपरा क्षेत्र में उच्च विद्यालय की स्वीकृति समेत अपने क्षेत्र का हर संभव विकास करूंगा- अमित कुमार (मुख्य पार्षद)

मैंने जो अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया है, वह वादा पूरी तरह से निभाऊंगा। आपके क्षेत्र का हरसंभव विकास करूंगा। उक्त बातें संपतचक नगर परिषद के मुख्य पार्षद (अध्यक्ष) अमित कुमार ने पिपरा स्थित मनांजन में आयोजित जनता दरबार में कही।
जनता दरबार में आए सैकड़ो लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने सबके निदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह अपने नगर परिषद के फंड से क्षेत्र का विकास करेंगे और लोगों की समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे।
जनता दरबार में आए हुए स्थानीय लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं से प्रमुख अमित कुमार को अवगत कराया। इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या जो थी वह नाला के नहीं होने के कारण जल-जमाव और सड़क की थी। स्थानीय शांति कॉलोनी के निवासियों ने अपने घरों के ऊपर से बिजली का तार जाने से होने वाली दुर्घटनाओं के डर और पोल नहीं होने की शिकायत की। इस शिकायत को बहुत गंभीरता से सुनने के बाद उन्होंने उचित निदान निकलने का भरोसा दिलाया।

जनता दरबार का संचालन करते हुए स्थानीय समाजसेवी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि अमित कुमार के प्रमुख बनने से इस क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं आने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अमित कुमार एक जुझारू जनप्रतिनिधि है जो न सिर्फ चुनाव में वोट मांगने आए बल्कि चुनाव के बाद समय-समय पर आम जनता के बीच खड़े रहे हैं। इसलिए जनता को उनसे पूरी उम्मीद है।
स्थानीय निवासियों ने अपने 40 साल पुरानी समस्याओं का जिक्र करते हुए यह उम्मीद जताया कि इस बार जो नगर प्रमुख बने हैं वह उनकी समस्याओं को दूर करेंगे। इस क्षेत्र में उच्च विद्यालय नहीं होने की समस्या पर प्रमुख अमित कुमार ने इस विषय पर विभाग में पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया।
CSC के राज्य सहायक महाप्रबंधक मुदित मणि ने इस क्षेत्र में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने हेतु सीएससी के माध्यम से सहयोग की बात कही। उन्होंने इस क्षेत्र में जल्द हीं सीएससी सेंटर की उपलब्धता की बात कही। उन्होंने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के मध्यम से क्षेत्र में लोगों को सीधे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
शिक्षाविद और पत्रकार मधुप मणि “पिक्कू” जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्या को सुन कर दूर करने के प्रयास को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यदि सभी जनप्रतिनिधि ऐसा करें तो आम जनता की आधी से अधिक समस्या दूर हो जाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ राय, सीएससी के जिला प्रबंधक अभिषेक सहाय, सीएससी के कृषि समन्वयक संतोष कुमार, जनता दरबार के संयोजक मुकेश यादव, गौतम यादव, श्रवण यादव, मुकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डों से गणमान्य लोग उपस्थित थें।

 

Related posts

Leave a Comment