17 जून को रिलीज हो रही फ़िल्म ‘शिवा का सूर्या’ में रिवेंज लेते नज़र आएंगे देव सिंह

भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल अभिनेता देव सिंह की फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ 17 जून को रिलीज होने वाली है, जिसमें वे विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं। हर तरह की सिनेमा कर चुके देव सिंह इस फ़िल्म में रिवेंज लेते नज़र आने वाले हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरा किरदार फ़िल्म में निगेटिव है, लेकिन मैंने अपने किरदार को संजीदगी से निभाया है। इसलिए उम्मीद करता हूँ कि आप सभी हमारी फिल्म को पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पहली बार साउथ के निर्देशक सुब्बाराव गोसंगी के साथ यह फ़िल्म है, जिसका अनुभव बेहद खास रहा है।

देव सिंह की फ़िल्म ‘शिवा का सूर्या’ भोजपुरी के साथ तेलगु में भी रिलीज होगा। ऐसे में उन्होंने हाल ही में सुदीप किचा और महेश बाबू के बयान से उभरी कंट्रोवर्सी पर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। हिंदी में भी अच्छी फिल्में बनती हैं। हां, अभी यहां फ़िल्म मेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं, इसलिए वे रीमेक करते हैं। जो किसी इंडस्ट्री के लिए सही नहीं है। आजकल इतने प्लेटफॉर्म हैं, जहां लोग फ़िल्म देख लेते हैं। और जब रीमेक वाली फ़िल्म आती है तो उन्हें लगता है कि यह फ़िल्म देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें हर भाषा का सम्मान करना चाहिए और हर भाषा की फिल्म को प्यार देना चाहिए।

देव सिंह ने श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी फ़िल्म ‘शिवा का सूर्या’ को लेकर कहा कि हमारी फ़िल्म बेहद शानदार बनी है। अब वक्त आ गया है कि भोजपुरी फिल्मों को और ज्यादा वक्त देने का। क्योंकि भोजपुरी फिल्में भी नए तरीके से बन रही है। अगर दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा, तभी सिनेमा भी समृद्ध होगा। अब तो भोजपुरी में भी सिनेमा, नाम, फॉर्मेट, कहानी सब बदल गया है। उन्होंने कहा कि ये आप ‘शिवा का सूर्या’ में भी देख सकते हैं। इस फ़िल्म के निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लीपारा हैं। फ़िल्म में शिवा कंठम नेनी, पाखी हेगड़े, निसार खान, प्रीति शुक्ला, मंच लाल, हैरी जोशी, नीलम जैसे दिग्गज कलाकार हैं।
आपको बता दें कि देव सिंह की इस फ़िल्म के बाद कई और फिल्में आने वाली हैं। इनमें प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ वन मैन आर्मी, दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आनंद आश्रम, यश कुमार के साथ धाकड़ सिंह, अवधेश मिश्रा के साथ इत्ती सी खुशी के साथ अभय निहलानी की हिंदी फिल्म लव यू लोकतंत्र भी आने वाली है। साथ ही देव सिंह टीवी पर भी सक्रिय नज़र आते हैं। अभी हाल ही वे ज़ी टीवी के चर्चित डेलिसोप अगर तुम ना होते में भी नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *