वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव से होगा राष्ट्रभक्ति का जागरण

पटना : 1857 क्रांति के महानायक बीर कुँवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह एवं गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय के साथ देश भर के प्रमुख समाजसेवी, लेखक, कवि, संस्कृति कर्मी 23 अप्रैल को जगदीशपुर बिहार पधार रहे हैं। स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक कुँवर सिंह एक ऐसे बीर नायक थे जिन्होंने अपने गुरिल्ला युद्ध शैली से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिला दिया था। शिवाजी महाराज के कुंवर सिंह ही गुरिल्ला युद्ध के महान योद्धाओं में स्थान रखते हैं।

जगदीशपुर को इन्होंने आजादी से पहले ही आजाद कर दिया था और जगदीशपुर के किले से यूनियन जैक उतार कर भारतीय झंडा फहरा दिया था। ऐसे बीर स्वतंत्रता सेनानी की स्मृतियों को जन मानस में जीवित रखने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए यह विशाल आयोजन किया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा दिल्ली प्रदेश के मंत्री और जेजे सेल दिल्ली के प्रभारी नीरज तिवारी ने प्रेस मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली भाजपा की तरफ से अनेकों कार्यकर्ता इस समारोह को सफल बनाने के लिए बिहार के विभिन्न गांवों में बैठकें और यात्राएं कर रहे हैं ताकि इस समारोह को राष्ट्र जागरण का महापर्व बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *