उर्दू TET रिजल्ट में देरी पर पटना में जोरदार प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जताई नाराजगी

पटना, 03 सितम्बर 2025
उर्दू TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के परिणाम अब तक घोषित न किए जाने के विरोध में आज पटना में अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मुस्लिम अभ्यर्थी होने की वजह से जानबूझकर उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान कई अभ्यर्थी जहर की शीशियाँ हाथों में लिए हुए थे और उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है।

प्रदर्शनकारी छात्राओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि — “सरकार ने सभी के लिए खजाना खोला, पर हमें कुछ नहीं मिला। नौकरी के बिना हमारा जीवन बर्बाद हो रहा है। हमें न्याय नहीं मिला तो हम मरने को मजबूर होंगे।”

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा विभाग से तुरंत रिजल्ट घोषित करने की मांग की है, ताकि वर्षों से लटके हुए उनके करियर को दिशा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *