दीदीजी फाउंडेशन 14 मई को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में लगायेगा रक्तदान शिविर

पटना, 27 अप्रैल सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन आगामी 14 मई को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने बताया कि मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में 14 मई को सुबह 10 बजे से दो बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है।

जब आप रक्तदान करते हैं को आपके मन में एक सुखद अनुभूति होती है कि किसी की मदद करने की. यही आपको रिफ्रेश फील कराती है और आपको खुशी का अनुभव होता है। जो रक्तदान करता है वह सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि वास्तव में रक्त की जरूरतमंद इंसान को जीवन दान करता है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान पुण्य का काम है जरूर कीजिए।

रक्त देने वाला सिर्फ रक्तदाता ही नहीं होता जीवन देने वाला जीवनदाता भी होता है, जीते जी जरूर यह काम करें।रक्त देकर किसी को जीवन दान करें।मैं इस नेक पहल के लिये दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।आप सभी से विनम्र निवेदन है कि सभी इस नेक पहल मे शामिल हों।

दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए साबित होगा जीवनदान।हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

Related posts

Leave a Comment