मुसहर भुइयां महासभा के बैठक में पटना में रैली करने का निर्णय

डॉ भीम राव अम्बेडकर शोध संस्थान दरोगा राय पथ पटना में राज्यस्तरीय मुसहर भुइयां कार्यकर्ता राजनैतिक जागृति चिंतन समागम के तहत बैठक हुआ।बैठक में बिहार के तमाम जिलों से मुसहर भुइयां जाति के सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में कई जटिल समस्याओं पर चर्चा हुई।

जिसमें मुख्य रूप से मुसहर भुइयां समुदाय के वासगीत जमीन का सर्वे सेटलमेंट, मुख्यमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना को निजी जमीन के उपलब्धता नीति में संशोधन, शराब बंदी क़ानून के तहत मुसहर भुइयां समुदाय के लोगों पर दर्ज केस को बिना शर्त केस की वापसी,जमीन खरीद नीति के तहत मुसहर भुइयां समुदाय को आवासीय पांच डिसमिल भूमि उपलब्ध करते हुए वासगीत पर्चा एवम् अनुसूचित जाति उप वर्गीकरण को लेकर राज्यव्यापी मुसहर भुइयां महासभा ने पटना में रैली करने का निर्णय बैठक में लिया।

रैली कि तिथि बाद में घोषित किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सह मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी ने उपर्युक्त विषय पर चर्चा किया। इस बैठक की अध्यक्षता गजेंद्र मांझी ने एवं संचालन त्रिलोकी मांझी ने किया।

बैठक में अन्य वक्ताओं में बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ हुलेश मांझी,अनुसूचित जाति के पूर्व सदस्य शिव कुमार मांझी, जिला परिषद सदस्य दीपक मांझी, पूर्व समन्वयक महादलित मिशन बिहार उमेश मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएसपी अरुण मुसहर,मुंगेर जिला के अर्जुन मांझी, सच्चितानंद मांझी,जमुई जिला के बिल्टू मांझी,शेखपुरा जिला के लोकनाथ मांझी,नालंदा के किशोरी मांझी, मल्लू मांझी,नवादा जिला के मुकेश मांझी,गया जिला के मिथलेश मांझी,जहानाबाद जिला के रामजी मांझी,कैमूर जिला के रमेश मांझी, हरिहर मुसहर, कटिहार के लक्ष्मीकांत ऋषिदेव,बेगूसराय के मुकेश सदा,बेतिया जिला के ध्रुपलाल मांझी,गया जिला के महेंद्र मांझी,पटना जिला के श्रीकांत मांझी, अजय मांझी,सौरव मुखिया, सौरभ कुमार मांझी,सदन मोहन मांझी,दुर्गा मांझी,श्याम बिहारी मांझी,उमेश मांझी,लालू मांझी, आशीष रंजन उर्फ मुकेश मांझी, नालंदा जिला संजय ऋषिदेव, अररिया के मनोज प्रभावी बिरजू मांझी इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।बैठक का समापन भाषण राबिन मांझी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *