‘द डर्टी पिक्च’ की अभिनेत्री आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस ने बताया असली कारण

विद्या बालन की बॉलीवुड फिल्म द डर्टी पिक्चर में नजर आईं एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का निधन हो गया है। आर्या को उनके कोलकाता स्थित घर में शुक्रवार को मृत पाया गया था। एक्ट्रेस अपने घर में अकेली रहती थीं। शुक्रवार को उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री को शयन कक्ष में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घरेलू सहायिका ने कहा कि बनर्जी अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं।

‘द डर्टी पिक्चर’और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विख्यात सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थिति में अपने आवास पर मृत पाई गईं थीं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके बड़ी मात्रा में शराब पीने का खुलासा हुआ है।

उनका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि आर्या के मृत शरीर के पास पाया गया खून गिरने की वजह से बहा है। उन्होंने कहा, ”उनके पेट में लगभग दो लीटर शराब मिली है। क्योंकि वह अपने मुंह के बल गिरी थीं इसलिए उन्हें चोट लगी और खून निकलने लगा।” डॉक्टरों ने उनकी हत्या की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि शुक्रवार सुबह अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा हो और उसके बाद वह मदद मांगने के लिए उठी हों लेकिन गिर गई हों। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जांच में भी यह बताया गया कि उनके शरीर के निकट मिला खून प्राथमिक तौर पर उनके गिरने की वजह से बहा हो सकता है।

बता दें कि पुलिस को आर्या बनर्जी के घर में कई शराब की बोतलें और खून लगे टिश्यू पेपर मिले थे। 33 साल की आर्या की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताया गया है कि वह बीमार थीं और कार्डियक प्रॉब्लम और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से जूझ रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *