BOLLYWOOD- फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के पूरे हुये 25 साल

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया के आज 25 साल पूरे हो चुके हैं. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने आज भी लोगों के दिलों पर वैसे ही कब्जा किया हुआ है, जैसा फिल्म ने रिलीज के वक्त किया था. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.  बता दें कि डीडीएलजे को थिएटर्स में भी पिछले 25 सालों से दिखाया जा रहा है.

बता दें कि आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतने वाली एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फिल्म (उस समय की) है. इस फिल्म के जरिए ही बॉलीवुड को पूरी दुनिया में पहचान मिली. 1995 में 4 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने कुल 89 करोड़ कमाए थे. आज के इन्फ्लेक्शन के हिसाब से कुल मिलाकर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 524 करोड़ रुपये हो जाता है.
काजोल ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं मानती हूं कि DDLJ एक टाइमलेस फिल्म है, क्योंकि हर किसी को सिमरन और राज में कहीं न कही अपनी झलक नजर आती है. साल-दर-साल लोगों ने उन्हें पसंद किया है, क्योंकि यह उन चीजों में से एक है जिसे आप हमेशा पसंद करते हैं और शायद हमेशा पसंद आएगी. काजोल ने आगे फिल्म के बारे में कहा, “DDLJ की शूटिंग करते समय हमने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि हम ऐसा कुछ बनाने जा रहे हैं. हमें उम्मीद थी कि फिल्म काफी हिट होगी. हम भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि फिल्म का म्यूजिक बेजोड़ हो और इससे जुड़ी हर चीज बेहतरीन हो. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हममें से किसी ने यह सोचा होगा कि फिल्म का ऐसा प्रभाव दर्शकों पर पड़ेगा.”

 

काजोल अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काजोल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अपनी बेटी न्यासा को लेकर कुछ ऐसा कह देती हैं कि किंग खान भी चौंक जाते हैं.  करण, काजोल से पूछते हैं कि आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? काजोल कहती हैं, दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे. काजोल के स्टेटमेंट से शाहरुख थोड़ा कन्फ्यूज हो जाते हैं. वह कहते हैं, मुझे जोक समझ नहीं आया. मुझे तो इस बात का डर है कि अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गईं तो…सोच भी नहीं सकता. शाहरुख की इस बात को सुनकर काजोल और रानी दोनों हंसने लगते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *