पटना: मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखा है और साथ ही पत्र के जरिए बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पत्र के जरिए मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए अत्याचार को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
स्वाती मालीवाल ने पत्र में नीतीश कुमार से कहा ‘सर, आपकी कोई बेटी नहीं है पर मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि अगर उन 34 लड़कियों में से एक भी आपकी बेटी होती, तो भी आप किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते? आपके इस एक कर्म से आपने इस देश की करोड़ों महिलाओं और बच्चियों में अपनी इज्जत खोई है.’
उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की कहानी शायद इस दुनिया की सबसो भयावह कहानियों में से एक है. यहां 34 लड़कियों के साथ बार-बार रेप किया गया और कुछ का मर्डर कर बालिका गृह में दफना दिया गया. साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि जिन बच्चियों के साथ अत्याचार हुआ क्या अब सरकार उनका ख्याल रखने में सक्षम है.
उन्होंने सरकार से पूछा कि जिस सरकार द्वारा उन्हें न्याय नहीं मिला, क्या वह सरकार उनका अब ख्याल रखने में सक्षम है. क्या वो लड़कियां अभी भी किसी बालिका गृह में रह रही हैं. क्या अब उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य हो रहा है. क्या उनके खाने-पीने खेलने कूदने के लिए बेहतर प्रबंधन हुए हैं.’
साथ ही स्वाति मालीवाल ने कहा है कि इस मामले में अब तक सरकार के एक भी मंत्री पर कोई एक्शन नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि ब्रजेश ठाकुर ठाकुर मीडिया के दबाव में कई दिन बाद अरेस्ट हुआ तो उसके चेहरे पर बहुत बड़ी मुस्कुराहट थी. वह एक बड़ा बिल्डर है और उसके चेहरे की हंसी उसके पॉलिटिकल रसूख दर्शाती है. शायद उसे पता है कि यह खोखला सिस्टम उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.’