बेटियों ने देश को दिये गर्व के पल, रिकॉर्ड सातवीं बार इस खिताब को जीता

भारत में क्रिकेट दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। क्रिकेट के प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी है कि लोग अपने काम-धंधे छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं, जब भारतीय टीम मैदान पर होती है। ऐसे में वर्षों से भारतीय टीम का प्रदर्शन भी दर्शकों के अनुरूप ही रहा है, टीम इंडिया ने एक से बढ़कर एक खिताब अपने नाम किए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है।

बेटियों ने दिखाया दम

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के एक भी बल्लेबाज को भारतीय गेंदबाजों ने मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया। मुकाबले में बेटियों के दबदबे का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि श्रीलंकाई बल्लेबाजों में से औषधि रनासिंघे को छोड़कर एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली बॉल से विपक्षी टीम को दबाव में रखा। भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने धारदार गेंदबाजी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वहीं इस मुकाबले में स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम का एक भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में महज 65 रन ही बना सकी।

स्मृति मंधाना की यादगार पारी

छोटी लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 8.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने यादगार पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाली स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में 6 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों के सहारे टीम इंडिया को इतिहास दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिकॉर्ड सातवीं बार जीता खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त देने के साथ ही एशिया कप में रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। एशिया कप में टीम इंडिया के दबदबे का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 2004, 2005-06, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 इस टाइटल को अपने नाम किया है।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज

आईसीसी के नए नियम के लागू होने के बाद नॉन स्ट्राइकर को आउट कर सुर्खियों में आने वाली दीप्ति शर्मा पूरे एशिया कप गेंद और बल्ले से छाई रहीं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले से जहां 94 रन बनाए, वहीं अपनी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा ने महज 3.33 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें एशिया कप 2022 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

पीएम मोदी समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने दी बधाई

टीम इंडिया की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा “हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें अपने धैर्य और निपुणता से गौरवान्वित करती है! महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है। सभी को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” पीएम मोदी के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को बधाई दी जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment