पटना : राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में शनिवार को जब समाज के विभिन्न क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया तो एक पल के लिए ऐसा लगा कि बिहार में कला और कलाकारों का कोई अंत ही नहीं है। मौका था शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सूत्रा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट एवं श्रीकोण इंफ्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम का जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बिहारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देश के जाने – माने शिक्षाविद आनंद कुमार, विशिस्ट अतिथि डॉ बिंदा सिंह, डॉ निखिल रंजन चैधरी, चिरंजीव कुमार, डॉ जुली बनर्जी, विभा सिंह, राजा चौधरी एवं सोमा चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागतगान के साथ हुई, जिसके मुख्य अतिथि तथा अन्य आगत अतिथियों को संस्था के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवगीत, सागरिका वर्मा, अभिनेता अभिनव पवन, आरव कुमार, रिक्की महान, सौम्या और बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने बेटी है वरदान थीम आधारित कार्यक्रम में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में शिक्षाविद अनामिका झा, डॉ अभिनीत कुमार, डॉ स्वेता सिंह, लीना तिवारी, डॉ तनुश्री शुक्ला सहित 51 लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आगत अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद आनंद कुमार ने कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना वास्तव में अपने बिहार को आगे बढ़ाने वाला कदम है। मैं सभी सम्मानित लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ ओर ये आशा करता हूँ कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार बिहार को अपने काम के द्वारा हर क्षेत्र में आगे ले जाएंगे।
वहीँ कार्यक्रम का संचालन कर रही सूत्रा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट की निदेशिका रागिनी पटेल ने कार्यक्रम में आने के लिए अतिथियों, कलाकारों तथा सम्मानित हुए विभूतियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे संस्था द्वारा इन लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए एक गर्वपूर्ण क्षण है।
जबकि प्रोग्राम डायरेक्टर निहारिका कृष्णा अखौरी ने बताया कि समाज सेवा को समर्पित इस संस्था द्वारा नियमित अंतराल पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है ताकि समाज में उल्लेखनीय कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले लोगों का और हौसला बढ़ सके। कार्यक्रम में मंच संचालन समीर मलिक ने किया।