दारौंदा उप चुनाव – राजद उम्मीदवार उमेश सिंह की धर्मपत्नी ने सतजोड़ा ढेड़ी बाबा के मजार पर चढ़ाया चादर और बाबा से अपने पति के लिए जीत के लिए मांगी की मन्नत

दारौंदा विधानसभा उप चुनाव के राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती गुड़िया सिंह जी ने रुकुन्दीपुर रामघड़ा झिझवा टोला सतजोड़ा में जनसंपर्क के दौरान सतजोड़ा ढेड़ी बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया और बाबा से अपने पति के लिए जीत की मन्नत मांगी।

ढेड़ी बाबा मजार पर चादर चढ़ाने के दौरान क्षेत्र के हजारों लोग वहां पर जुटे हुए थे। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रिया सिंह ने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि लोकतंत्र में उनका अपराध तंत्र रंगदारी तंत्र चलेगा जनता अब जागरूक हो चुकी है विकास ही मुद्दा है।

सामाजिक समरसता उतरने वाले को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लोग किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचते है, जो लोग इस गलतफहमी में है कि उनके डर से क्षेत्र की जनता उन्हें वोट देगी तो उनका यह फिल्म 21 अक्टूबर को जनता तोड़ने वाली है।

उन्होंने कहा कि उमेश सिंह इस विधानसभा चुनाव में सबसे सुयोग्य उम्मीदवार और उनके प्रति समाज के सभी तबकों ने मिल जुलकर एकजुटता दिखाई है। उमेश सिंह जीतते है तो 8 महीने में दरौदा विधानसभा क्षेत्र की तकदीर बदल देंगे। श्रीमतिसिंह ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिलाओं युवतियों की समस्याओं से अवगत होना पड़ रहा है। क्षेत्र में महिला कॉलेज लड़कियों के लिए सुरक्षा सड़क शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है उन्होंने कहा कि उनके पति जनता के शासक नहीं सेवक बनने के लिए आए है।

Related posts

Leave a Comment