रिपब्लिक होटल में डांस ए मस्ती और हंगामा के साथ होगा नया साल का जश्न

पटना। नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए बाकरगंज स्थित रिपब्लिक होटल में 31 दिसंबर 2021 को नई ईयर ईव – 2022 (म्यूजिकल नाईट) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नए वर्ष का स्वागत करने के लिए इस कार्यक्रम में जहां म्यूजिक का तड़का लगेगा वहीं डांस की महफिल भी सजेगी। उक्त बातें रविवार को आयोजित प्रेस – वार्ता को संबोधित करते हुए द नेक्सस ग्रुप के संस्थापक प्रणव कुमार ने कहीं।

उन्होंने कहा कि इस साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर हमारे होटल द्वारा पटनावासियों के लिए खास आयोजन किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा जिससे लोग अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में डीजे की धुन पर डांस संग खाने – पीने से लेकर मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की गयी है जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक राकेश मिश्रा होंगे जो अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस कार्यक्रम में लोग डीजे, लैविश गाला डिनर, मॉकटेल और विशेष व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगें।

कार्यक्रम का आयोजन रात 8 बजे से किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए कपल्स के लिए 3499, स्टैग के लिए 1999 व बच्चों के लिए 999 एंट्री फीस रखी गयी है। वहीँ प्रेस वार्ता में उपस्थित भोजपुरी अभिनेता व गायक राकेश मिश्रा बताया कि लोगों की शाम को खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए नए और ट्रेंडिंग सांग्स का जलवा दिखेगा जिसे सुन दर्शक झूमने पर मजबूर हो जायेंगे। राकेश मिश्रा ने पटनावासिओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नए साल के जश्न को यादगार बनाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *