दानापुर BRC और NIELIT पटना के बीच समझौता, सेना के जवानों को मिलेगा AI, साइबर सुरक्षा और डिजिटल कौशल का प्रशिक्षण

17 जुलाई 2025 को बिहार रेजिमेंटल सेंटर (BRC), दानापुर और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), पटना के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता के. डी. जसपाल, कमांडेंट, BRC और प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी, कार्यकारी निदेशक, NIELIT पटना द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर टी. पी. एस. हुंदल, उप-कमांडेंट, BRC, वी. पी. राव, जीएसओ-1 प्रशिक्षण, BRC, BRC के वरिष्ठ अधिकारीगण और जीतेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, NIELIT पटना उपस्थित थे।
इस समझौते के अंतर्गत सेना के जवानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, ब्लॉकचेन, IoT और साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में अल्पकालिक प्रशिक्षण एवं NSQF-संरेखित पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे। यह पहल स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहलों के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सैनिकों की तकनीकी दक्षता और रोजगार योग्यताओं को बढ़ाना है।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री के. डी. जसपाल ने कहा, “यह समझौता हमारे जवानों को आज के डिजिटल युग में आवश्यक कौशल से लैस करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह प्रशिक्षण उन्हें सेवा के दौरान और उसके बाद नए अवसरों के द्वार खोलेगा।”
प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी ने कहा कि, “यह सहयोग सेना के जवानों को नए और उभरते हुए तकनीकी क्षेत्रों में जरूरी कौशल प्रदान करने में मदद करेगा। इससे वे न सिर्फ तकनीकी रूप से सशक्त बनेंगे, बल्कि भविष्य में भी उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि NIELIT पटना इस दिशा में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह साझेदारी डिजिटल रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
प्रारंभिक चरण में 65 सेना के जवानों को CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स) कार्यक्रम के लिए नामांकित किया गया है, जो कि BRC परिसर स्थित NIELIT अध्ययन केंद्र पर संचालित किया जाएगा। यह पहल सैनिकों के कौशल निर्माण और सेवा के बाद उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *