प्रेमी युगल का खेत मे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस । दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली के चौर के जनेरा खेत मे एक लड़का एक लड़की की लाश रविवार की देर शाम मिला ।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी प्रेमी और जायज पट्टी निवासी प्रेमिका ने जहर खाकर खुदखुशी कर लिया । प्रेमी की पहचान अजनौल गांव वार्ड 8 निवासी अरुण महतो के पुत्र प्रवीण कुमार और प्रेमिका की पहचान जायज पट्टी वार्ड संख्या 14 निवासी शियराम साह की पुत्री छोटी कुमारी के रूप में किया गया है।


जानकारी के अनुसार दोनो के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका की शादी 28 नवंबर को तय हुआ था। वही प्रेमी प्रवीण कुमार पहले से शादी शुदा था। और उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है। लोगो के बीच चर्चा हो रही है कि दो के घर वालों के दवाब को दोनों नही झेल पाये और जहर खा ली ।तो कई लोगो का कहना है पहले लड़की को जहर दिया गया फिर लड़के ने जहर खा ली ।
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली के चौर के जनेरा खेत मे एक लड़का एक लड़की वेहोशी की हालत में रविवार की देर शाम मिला । हालांकि लड़की की मौत पहले ही हो चुकी थी वही लड़का तड़प रहा था । जिसे इलाज के लिए सरायरंजन के पीएचसी में ले जाया गया । जहा चिकित्सक ने जांच जे बाद मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना के बाद डीएसपी कुंदन कुमार , सर्किल इस्पेक्टर धरम पाल ,घटहो ओपी थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य शब को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटे थे। समाचार प्रेषण तक दोनों के परिवार ने शब की पहचान नही की गई है ।

Related posts

Leave a Comment