डी वाई पाटिल के विद्यार्थियों द्वारा बाढ़-राहत सामग्री का वितरण

डी वाई पाटिल के विद्यार्थियों द्वारा बाढ़-राहत सामग्री का वितरण

कल गाँधी जयंती पर महा-वितरण अभियान आयोजित होगा।

पटना की जल-विपदा में डी वाई पाटिल के विद्यार्थियों ने आज सहायता का हाथ बढ़ाया। स्कूल बसों से बच्चे प्रभावित क्षेत्रों में 1000 से अधिक पैकेट भोजन सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं लेकर पहुंचे तथा अपने शिक्षकों की सहायता से दिनकर गोलम्बर सहित राजेन्द्र नगर के अन्य मुहल्लों में वितरण किया। प्राचार्या राधिका के. ने बताया कि यह सहायता सामग्री अगले पाँच दिनों तक वितरित किए जाते रहने की योजना बनाई गई है। वितरण टीम में कक्षा सातवीं से बारहवीं के बच्चे शामिल थे।

कल गाँधी जयंती के अवसर पर पूर्व-निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर, केवल बाढ़ राहत सामग्री को तरजीह दी जाएगी।

कल जिन क्षेत्रों में पानी नहीं जमा है, उन क्षत्रो में बसें चलाकर विद्यार्थियों को विद्यालय लाया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को खाद्यसामग्री और पानी की बोतलें लाने के लिए कहा गया है। विद्यालय के निदेशक डॉ सी बी सिंह ने बताया कि कल विद्यार्थियों के 25 समूह बनाए जाएंगे जो बाढ़ प्रभावित तमाम क्षेत्रों में टोलियों में जाएंगे। कल इस अभियान में 500 से अधिक विद्यार्थी और लगभग 125 शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना हाथ बटाएंगे।

Related posts

Leave a Comment