CSK VS KXIP- लगातार तीन हार के बाद जीता चेन्नई, शेन वॉटसन बने ‘मैन ऑफ द मैच’

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लगातार तीन हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बेहद ही जरूरी जीत मिल गई है। दुबई में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग  2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने रंग में लौटते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हरा दिया। पंजाब के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 14 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

किंग्स XI पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 178 रन बनाए। पंजाब की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे अधिक 52 गेंदों में 53 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्के भी निकले। लोकेश के अतिरिक्त निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 33 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों में 26, जबकि मनदीप सिंह ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। चेन्नई की जीत के हीरो शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस रहे। वाटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए। दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे। वाटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे, वाटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के किसी भी गेंदबाज को अपने सामने नहीं टिकने दिया। हरप्रीत बराड़ ने 4 ओवर में 41, क्रिस जॉर्डन ने 3 ओवर में 40, रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 33, शेल्डन कोटरेल ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 4.3 ओवर में 35 रन लुटाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ करार दिया गया। जीत के बाद कप्तान धोनी को उम्मीद है कि सीएसके की टीम आने वाले मैचों में भी अपनी बेहतरीन खेल जारी रखेगी।बता दें कि सीएसके ने टूर्नामेंट में अपना आगाज जीत के साथ ही किया था। लेकिन उसके बाद तीन हार का सामना करना पड़ा। अब धोनी की टीम 5 मैच में 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Related posts

Leave a Comment