आज सीएससी ग्रामीण ई स्टोर और महिंद्रा के समन्वय से आयोजित वीएलई परिचय कार्यक्रम बिहार में आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के सभी ज़िले से वीएलई की भागीदारी रही ।यह कार्यक्रम बिहार के २० ज़िलाे मे आयोजित किया गया।
यह परिचय कार्यक्रम रहा जिसमें दोनो संस्थान एक दूसरे से समन्वय बनाने हेतु परिचय कराया गया ।
इसी कड़ी में पटना के अनिसाबाद लीडर शोरूम में पटना के वीएल ई और महिंद्रा के अधिकारी तथा सीएससी के वरीय अधिकारी के उपस्थिति में प्रशिक्षण सह परिचय कार्यक्रम किया गया ।
महिंद्रा के सभी गाड़ी की जानकारी और ख़ासियत महिंद्रा के रत्नेश जी के द्वारा बताया गया ।कार्यक्रम में बिहार सीएससी के वरीय प्रबंधक मुदित मणि ने बताया कि ग्रामीण ई स्टोर में भविष्य की संभावना है और यह सीएससी वीएलई के लिए एक अवसर है ।
श्री मणि ने बताया की महिंद्रा और सीएससी का समन्वय एक बड़ी उपलब्धि है और उन्होंने वीएलई से आग्रह भी किया की आप सभी अपने सेंटर से महिंद्रा की गाड़ी की बुकिंग करे।
उक्त कार्यक्रम में सीएससी ग्रामीण स्टोर बिहार प्रतिनिधि मनीष सहाय ने सीएससी ग्रामीण स्टोर ऐप की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में महिंद्रा कम्पनी के जेनरल मैनेजर एस पी नवीन ने बताया कि महिंद्रा की गाड़ी आज जनप्रिय और लोकप्रिय के साथ देश की निर्मित गाड़ी है एवं और एरिया सेल मैनेजर आशीष रंजन ने भी अपने विचार व्यक्त किया और बताया कि सीएससी आज ग्रामीण जनता का विश्वास बन गया है ।
पटना में लीडर ऑटोमोबाइल के अलावा किरण ऑटोमोबाइल और सभी महिंद्रा शोरूम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वीएलई की भागीदारी रही ।