बेगुसराय, खोदावंदपुर प्रखंड के सभी भी एल ई नेआज सीएससी बिहार दिवस के अवसर पर डिजिटल इंडिया के सिपाही के रूप में दिखाया खास अपना शौर्य का परिचय देते हुए सैकड़ों किसानों को लाभान्वित किया। सभी सीएससी के भी एल ई ने मिलकर इस योजना को सफल बनाया जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,आयुष्मान कार्ड ,बिजली बिल, तथा पहली बार प्रखंड के किसानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर विवेक कुमार खरें से ऑनलाइन बात कर अपने फसल संबंधित रोगों के निदान के बारे में बात कर जानकारी प्राप्त कर खुशी से झूम उठे।
किसान मुसहरी निवासी दीपक कुमार एवम लखन कुमार ने सीएससी को धन्यवाद दिया तथा कहा की अब हम जैसे किसानों को समय की बर्बादी नहीं होगी । सीएससी सेंटर रहने से हम जैसे गरीब किसानो को बहुत फायदा मिलेगा । जैसे सरकारी एवं अर्ध सरकारी सुबिधा देकर पूरे प्रखंड के लोगो का दिल जीत लिया। वही सभी भी एल ई ने अपने सेन्टर को सजा कर बिहार दिवस के अवसर पर जनहित में कार्य कर इसे पूरा किया ।
सभी भी एल ई से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुए की जो किसान अपने समस्या को लेकर परेशान थे आज उनकी समस्या का समाधान आज सीएससी कर रही है । सीएससी संचालक ऋषभ कुमार से कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विवेक कुमार से हुई बातचीत में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे से 12 बजे दिन तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है। आज कई सेंटर पर मिठाई बांट ते हुए भी देखे गए । सीएससी के जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार ने सभी भी एल ई को धन्यवाद दिया । अधिकांश काम सीएससी के संचालक बखूबी से कर रहे है। इस मौके पर सीएससी संचालक गणेश कुमार,सुनील कुमार,पंकज कुमार,रंजीत रंजन,अभिषेक कुमार,राज कुमार मौजूद थे।