कोविड वैक्सिनेशन के लिए सीएससी सेण्टर पर भी होगा रजिस्ट्रेशन

बुधवार को सीएससी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर दिनेश त्यागी के द्वारा आम लोंगो के लिए कोविड वैक्सीनेशन के लिए सीएससी के CO-WIN रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से आम लोग इस वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सीएससी सेण्टर पर करा सकते हैं।

बुधवार को सीएससी के द्वारा आयोजित वेबिनार और सोशल मीडिया लाइव में सीएससी परिवार के सभी वीएलई और कर्मी को वैक्सिनेशन लेने के लिए भी निर्देशित किया गया।

शुभारंभ के दौरान डा० त्यागी ने कहा कि सीएससी का यह प्रयास ग्रामीण इलाक़ों के साथ वैसे लोगों के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगा जिन लोगों के पास लैपटॉप और इंटरनेट की व्यवस्था नही हैं। वंचित वर्ग भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

इस शुरुआत से देश में न सिर्फ वैक्सिनेशन के कार्य में तेजी आयेगी बल्कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ लोग भी आसानी से इसमें अपनी सहभागिता करा सकेंगे। डा० त्यागी ने कहा कि इस शुभारंभ के बाद सीएससी कर्मियों और वीएलई लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी हैं।

आपको बताते चलें कि पंचायत स्तर पर चलाये जाने वाले सीएससी सेण्टर पर रजिस्ट्रेशन सीएससी पोर्टल से किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment