सीएससी एसपीवी, बिहार के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के माध्यम से आम लोगों तक जरुरी सामानों की होम डिलीवरी के कार्य को और तेज करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राशन हीं नहीं बल्कि और भी जरुरत के सामानों की होम डिलीवरी कराने का प्रयास करें.
FACEBOOK LIVE के माध्यम से किया सम्बोधन
श्री तिवारी शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम फेसबुक लाइव के माध्यम से बिहार के सीएससी सेंटर संचालकों को संबोधित कर रहे थें. उन्होंने सीएससी द्वारा संचालित ग्रामीण ई स्टोर के माध्यम से लोगों तक सब्जी, फल, राशन के सामान सहित सुविधानुसार पटना की तर्ज पर रेस्तरां खोल कर शुद्ध और ताजा भोजन की भी होम डिलीवरी की बात कही. वी एल ई सोसायटी से निवेदन किया की पटना के तर्ज पर रेस्टोरेंट और अपना ई स्टोर की शुरूआत करे.
दस हजार लोगों ने किया शिरकत
श्री तिवारी के फेसबुक लाइव मे बिहार से दस हजार लोगों ने शिरकत किया जहाँ उन्होंने सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के क्षेत्र मे बिहार की उपलब्धियों के विषय मे बताया. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में 8.5 करोड़ का बिजनेस अप्रैल से अबतक सीएससी ई स्टोर से किया जा चूका है.
बिहार में 14125 ई स्टोर
राज्य प्रमुख ने बताया कि बिहार में 14125 ई स्टोर, 13335 आर्डर, 6538 कस्टमर और 8.5 करोड़ का ट्रांजक्शन हुआ है. इ स्टोर सीएससी की एक पहल है जो लाँकडाउन मे काफी प्रभावी रही है और इस पहल के लिए सी एस सी सी ई ओ डा.दिनेश त्यागी के प्रति आभार प्रकट किया।
सीएससी के संचालक कोरोना वारियर बनकर कर रहे हैं कार्य
उन्होंने कहा कि हमारे सभी सीएससी सेंटर संचालकों को इस सर्विस पर फोकस करना होगा. अभी महामारी के दौर में जहाँ लोग घरों से कम निकल रहे हैं वही हमारे सीएससी के संचालक कोरोना वारियर बनकर इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं.
श्री तिवारी ने 16 जुलाई को सीएससी दिवस की तैयारी की भी अपील की.
इस लिंक को क्लिक कर सीएससी राज्य प्रमुख संतोष तिवारी को सुन सकते हैं